क्लीनस्वीप से भी पांचवें पायदान पर ही रहेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली। लंबे अर्से बाद नए टीम संयोजन के साथ उतरने वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करने पर भी आईसीसी टेस्ट टीम चैंपियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर ही रहेगी। दक्षिण अफ्रीका कल इंग्लैंड से सीरीज 2-0 से जीतकर दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है। भारत अब 104 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और वह दक्षिण अफ्रीका से 16 रेटिंग अंक पीछे है। इंग्लैंड अब 117 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, आस्ट्रेलिया (116 अंक) तीसरे और पाकिस्तान (109 अंक) चौथे स्थान पर है। अब भारत के पास अपनी रैंकिंग में सुधार का मौका नहीं है। अगर वह न्यूजीलैंड को 2-0 से हराता है तो उसके दो रेटिंग अंक बढ जाएंगे और उसके कुल अंकों की संख्या 106 हो जाएगी लेकिन उसकी रैंकिंग ज्यों की त्यों रहेगी। महेंद्र सिंह धौनी की टीम यदि 1-0 से जीत दर्ज करती है तो उसका केवल एक रेटिंग अंक बढेगा, लेकिन यदि भारत सीरीज बराबर करता या उसे न्यूजीलैंड उसे हराने में सफल रहता है तो भारतीय टीम को बडा नुकसान होना तय है।

Next Story