बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, मंत्री जी खुश

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई से भले ही आम आदमी बेहाल हो, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिंतित हों, लेकिन सरकार में उनके सिपहसलार केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं काग्रेस के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा बेहद खुश हैं। महंगाई रोक पाने में नाकाम रही सरकार के लिए बेनी का यह बयान फजीहत कराने से कम नहीं है। हालाकि अपने गृह जनपद बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में बेनी ने कहा कि मैं महंगाई से बहुत खुश हूं, क्योंकि महंगाई से किसानों को फायदा हुआ है। बाद में चौतरफा विरोध के चलते बेनी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने महंगाई बढ़ने से किसानों के फायदे की बात कही थी।बेनी ने कहा कि आज दाल, चावल, गेहूं, तेल सहित सभी चीजें महंगी हो गई हैं तो इसका फायदा किसानों को हो रहा है। मैं महंगाई से प्रसन्न हूं।इस बीच, बेनी ने समाजवादी पार्टी [सपा] के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तीसरे मोर्चे के उदय का सपना देखने वाले मुलायम का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा। बेनी ने कहा कि मुलायम सठिया गए हैं। केंद्र में सरकार बनाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।शनिवार को मुलायम ने कहा था कि कई राज्यों में तीसरे मोर्चे को बढ़त हासिल होती दिख रही है, इसलिए भाजपा और काग्रेस के पूर्ण बहुमत पाने की संभावना कम दिख रही है।मुलायम ने यह भी कहा था कि अगले आम चुनाव में सपा यदि उत्तर प्रदेश में 60 सीटें लाने में कामयाब हो जाती है तो केंद्र में सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भी विवादास्पद बयानों से काग्रेस और सरकार की परेशानी बढ़ा चुके बेनी प्रसाद वर्मा के बयानों को पार्टी ने कभी गंभीरता से नहीं लिया पर इस बार महंगाई पर दिया गया उनका यह बयान लोगों को नागवार गुजर रहा है। खुद प्रधानमंत्री महंगाई को लेकर 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से चिंता जता चुके हैं। उनका मानना है कि महंगाई से जनता परेशान है। उधर, बेनी का बढ़ती महंगाई पर खुश होने का बयान न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पार्टी की गाइडलाइन से उलट है।