बरेली शहर में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील

बरेली | उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के सांप्रदायिक हिंसाग्रस्त इलाकों में तेजी से सामान्य हो रही स्थिति के बीच रविवार सुबह छह बजे बजे से कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई। जन्माष्टमी के जुलूस के दौरान 11 जुलाई की रात में हिंसा भड़कने पर शहर के बारादरी, शहर कोतवाली, प्रेमनगर और किला क्षेत्रों में बेमियादी कर्फ्यू लगाया गया था। शहर के कर्फ्यू वाले प्रेमनगर, बारादरी, किला और कोतवाली क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक छूट दी गई। इस दौरान बारों में खूब रौनक रही। ईद के मद्देनजर उमडी भीड़ की वजह से बाजार सारा दिन गुलजार रहे और शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने जमकर खरीद फरोख्त की। जिलाधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान प्रभावित इलाकों में शांति है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। शहर में अमन बहाली के लिए आज शांति मार्च भी निकाला गया।


Next Story