Home > Archived > जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ जरदारी गंभीर

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ जरदारी गंभीर

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ जरदारी गंभीर
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिंदुओं के भारत पलायन करने की खबरों के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली ज$img_titleरदारी ने सिंध सरकार को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए संविधान संशोधन करने को कानून तैयार करे। गौरतलब है कि फरयाल तालपुर पीपीपी की सांसद हैं। कराची में गुरुवार को हुई एक बैठक के बाद जरदारी ने शाह को निर्देश दिया कि वह प्रदेश के कानून मंत्री अयाज सूमरू के नेतृत्व में एक समिति गठित कर संविधान में संशोधन के लिए कानून तैयार करवाएं। इस समिति में हिंदू पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। जरदारी ने कानून तैयार करने से पहले तालपुर और शाह को जकोबाबाद जाकर हिंदुओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने को कहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों खास कर हिंदू समुदाय के लोग उत्पीड़न से तंग आकर भारत पलायन कर रहे हैं।


Updated : 18 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top