बल्‍क एसएमएस और एमएमएस पर 15 दिनों की रोक

बल्‍क एसएमएस और एमएमएस पर 15 दिनों की रोक
X

नई दिल्ली | बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई अन्य शहरों में पूर्वोत्तर के लोगों को डराने$img_title वाले एसएमएस भेजे जाने के मद्देनजर सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए बल्क एसएमएस भेजे जाने पर रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि मोबाइल फोन से अब किसी मैसेज को पांच से अधिक लोगों को एक साथ नहीं भेजा जा सकता है। असम में हिंसा के बाद पूर्वोत्तर के लोगों के कई राज्यों से हो रहे पलायन के पीछे अफवाह फैलाने में एसएमएस की भी बड़ी भूमिका देखने को मिली है। असम में हो रही हिंसा के बाद पिछले कुछ दिनों से बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे और मुंबई में फैल रही अफवाह से पूर्वोत्तर के लोग पलायन कर रहे हैं. यह अफवाह एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर के द्वारा भी फैलाई जा रही है. हालांकि सरकार अभी तक इस बात का पता लगाने में नाकाम रही है कि यह अफवाह कौन और क्‍यों फैला रहा है. हालांकि संसद में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे यह जरूर आश्‍वासन दिया कि अफवाह फैलाने की साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी .बहस के ठीक बाद गृह मंत्रालय ने अफवाहों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए बल्क एसएमएस और एमएमएस पर अगले 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है. बल्क एसएमएस और एमएमएस पर यह रोक तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है.




Next Story