प्रफुल्ल पटेल ने बैठाया इंडियन एयरलाइंस का भट्ठा'

नई दिल्ली। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। 'महाराजा' से भिखारी बन चुकी इंडियन एयरलाइंस की इस हालत के लिए पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को जिम्मेदार ठहराया गया है। इंडियन एयरलाइंस (एआइ) के पूर्व प्रमुख संजीव अरोड़ा ने वर्ष 2005 में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी को चिट्ठी लिखकर प्रफुल्ल पटेल की शिकायत की थी। उन्होंने पटेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एआइ की वित्ती हालत को नुकसान पहुंचाने वाले कई फैसले लेने के लिए उन्हें और एआइ बोर्ड को मजबूर किया था।यह चिट्ठी सामने आने के बाद अब लोकसभा में विपक्ष के दो सांसद प्रबोध पांडा (सीपीआइ) और निशिकांत दुबे (भाजपा) ने सीवीसी से संजीव अरोड़ा के आरोपों की जांच कराने को कहा है।पटेल पर मुख्य आरोप है कि इंडियन एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने वाले रूट पर जाने से रोका गया। खासकर इस पूरी प्रक्रिया में अन्य प्राइवेट एयरलाइंस को फायदा पहुंचाया गया। इसके अलावा अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए। और साथ ही कुछ जेट निर्माता कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। यह सब बोर्ड मीटिंग के बहाने किया गया। एआइ की बोर्ड मीटिंग से पहले ही फैसला कर लिया जाता था और फोन पर मौखिक रूप से प्रबंधन को आदेश दे दिया जाता था। भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर पहले से निशाने पर रही यूपीए सरकार को यह चोट भी गहरा जख्म देगी इससे इन्कार नहीं किया जा सकता।