पाकिस्तान-चीन से मुकाबले के लिए बॉर्डर पर भारत खोद रहा है 18 सुरंगें

नई दिल्ली। पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर भारत ने 18 सुरंगें खोदने के प्लान पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। ये सुरंगें इसलिए बनाई जा रही हैं ताकि दुश्मनों के सैटलाइटों और ड्रोनों की नजर में आए बिना मिसाइल जैसे हथियार स्टोर किए जा सकें और सेना को कहीं पर तेजी से पहुंचाया जा सके।7 सुरंगों को खोदने का शुरुआती काम जारी है। जम्मू-कश्मीर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में खोदी जाने वाली 11 सुरंगों का प्लान तैयार है, जिन्हें सेना से अनुमति भी मिल चुकी है।चीन सैन्य उपकरणों को जमा करने के लिए बड़े स्तर पर सुरंगों का सहारा ले रहा है। इसी के जवाब में भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में जल्द से जल्द सुरंगें खोदना चाहती है। एक बड़े अधिकारी ने बताया, 'सुरंगें सेना और हथियारों के लिए शेल्टर का काम करेंगी। वे दुश्मनों की गोलाबारी और खराब मौसम से बचाएंगी। सुरंगों का इस्तेमाल एनबीसी (न्यूक्लियर, केमिकल, बायलॉजिकल) प्रॉटेक्शन, और कमान्ड ऐंड कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए भी किया जा सकता है।'