Home > Archived > रिमझिम बारिश का क्रम जारी

रिमझिम बारिश का क्रम जारी

रिमझिम बारिश का क्रम जारी
X

ग्वालियर| इन्द्रदेव की मेहरबानी से शहर और प्रदेश में पिछले आठ दिनों से अच्छी बारिश का दौ$img_titleर जारी है। इसी क्रम में रविवार का दिन भी शहरवासियों के लिए बारिश की दृष्टि से अच्छा रहा। दोपहर बाद जहां दिन भर रूक-रूककर बारिश होती रही वहीं बारिश के पानी से लबालब तिघरा जलाश का एक गेट छह इंच तक रविवार को भी दिन भर खुला रहा। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि अभी शहर में बना मानसूनी सिस्टम सक्रिय है जिससे रिमझिम बारिश का क्रम जारी रहेगा। श्री दुबे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अभी एक सिस्टम और बन रहा है, जो 6 से 7 दिन में सक्रिय हो जाएगा। जिससे ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केन्द्र ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो अपने औसत स्तर से 0.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो अपने औसत स्तर से महज 1.1 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार प्रात: की आद्र्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई, जो शाम को बढ़कर 94 प्रतिशत हो गई। रविवार को सांय 5.30 बजे तक 9.1 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
दिन भर खुला रहा तिघरा का द्वार:- तिघरा जलाशय में पानी आने का क्रम निरंतर जारी है। जिससे रविवार को भी तिघरा जलाशय का एक गेट छह इंच तक खुला रहा। तिघरा एसडीओ डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तिघरा से छोड़ा जाने वाला पानी पिलरुआ, सांक नदी से होता हुआ चम्बल नदी में जाता है। उन्होंने बताया कि तिघरा से छोड़े जाने वाले पानी के कारण भू-जल स्तर में भी वृद्धि होती है। विदित रहे कि तिघरा में 738 फीट से अधिक पानी का भण्डारण होने के बाद गत शनिवार को इसके दो गेट खोल दिए गए थे, लेकिन रविवार को एक गेट बंद कर दिया गया। 

Updated : 13 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top