राहुल संभालेंगे रक्षा, एचआरडी या ग्रामीण विकास मंत्रालय!
X
नई दिल्ली। काग्रेस महासचिव राहुल गाधी ने मनमोहन सरकार के मंत्री के रूप में नई पारी शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट में कुछ दिनों बाद होने वाले फेरबदल में राहुल को रक्षा, मानव संसाधन या ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि यदि राहुल सरकार में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। मनमोहन सरकार में विस्तार और फेरबदल सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। संसद का मानसून सत्र भी इस समय तक खत्म हो जाएगा। राहुल गाधी के रक्षा मंत्री की भूमिका में आने के बाद वह पार्टी की नीति निर्धारण कमेटी यानी कोर गु्रप में भी शामिल होंगे। मानव संसाधन मंत्री बनने की सूरत में उन्हें युवा सोच को आगे बढ़ाने का पूरा मौका मिलेगा। ग्रामीण विकास की राह पकड़ते हैं तो मनरेगा को भी नया आयाम मिल सकता है। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि राहुल को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे करने से पहले उन्हें किसी महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाना चाहिए। पार्टी में यूं भी राहुल को बड़ी जिम्मेदारी देने को लेकर काफी बयानबाजी पहले भी होती रही है। इस बयानबाजी पर ही पिछले दिनों सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल खुद तय करेंगे कि उनकी पार्टी और सरकार में क्या भूमिका हो।