जनमानस
तो फिर कैसे खत्म होगा भ्रष्टाचार?
एक ओर तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अनशन, आंदोलन हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को चोरी करने की सलाह दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कुछ ऐसा ही किया। विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिस प्रकार शिवपाल सिंह यादव ने 'मेहनत करोगे तो थोड़ी बहुत चोरी कर सकते हो लेकिन डाका नहीं डालना जैसा बयान देकर अपनी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। लेकिन मजेदार बात यह है कि जब मीडिया ने उनके बयान को देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया तो 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को चरितार्थ करते नजर आए। उन्होंने अपने बयान को लेकर मीडिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। सवाल यह है कि यदि इस तरह खुलेआम चोरी करने की सलाह अधिकारियों को दी जाएगी तो फिर देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लग पाएगा?
सुमित राठौर, ग्वालियर