बस के खाई में गिरने से 18 लोगों की मौत, 17 अन्य घायल

X
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून के पास चकराता में एक बस के खाई में गिर
जाने से उस पर सवार 18 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बस 47 यात्रियों के साथ हनोल से विकासनगर जा रही थी। बस फिसल कर खाई में गिर गई। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
Next Story
