जनमानस

ग्वालियर का चकरी का मेला

ग्वालियर में रियासत काल से चला आ रहा चकरी का मेला आज भी लगता चला आ रहा है। यह मेला विगत कई वर्षों से हजीरा स्थित मैदान में रक्षा बंधन के दूसरे दिन लगता है जो ग्वालियर की शान एवं गौरंवित मेला होता है। जिसमें ख्याति प्राप्त चकरी चलाने वाले खिलाड़ी आते हैं और अपनी चकरी घुमाने की कला से लोगों को दिखाकर चले जाते है। जिसे देखने हजारों लोग आते हैं। यह मेला आज भी ख्याति प्राप्त है और ग्वालियर की अपनी पुरानी परम्परा एवं यादें दिखाकर रहता है। इस तरह ग्वालियर का चकरी मेला पूरे विश्व मैं प्रसिद्ध है।
अशोक शिरढोणकर, ग्वालियर

Next Story