Home > Archived > पाकिस्तान ने की विमान की घेराबंदी, भारतीय इंजीनियरों को घुसने से रोका

पाकिस्तान ने की विमान की घेराबंदी, भारतीय इंजीनियरों को घुसने से रोका

पाकिस्तान ने की विमान की घेराबंदी, भारतीय इंजीनियरों को घुसने से रोका
X

नई दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एयर इंडिया के विमा$img_titleन के इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से फंसे यात्रियों को पाकिस्तान से वापस लेकर विशेष विमान नई दिल्ली लौट आया है। इस विशेष विमान में कुल 128 लोग सवार हैं, जिसमें 122 यात्री हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय इंजीनियरों को एयर इंडिया के एयरबस 319 में घुसने नहीं दिया। जैसे ही विशेष विमान नवाबशाह एयरपोर्ट पर उतरा तो पाकिस्तानी रेंजरों ने एयरबस 319 को घेर लिया और भारतीय इंजीनियरों को विशेष विमान (रिलीफ प्लेन) में ही रहने को कहा। लेकिन मशक्कत के बाद इंजीनियरों को विमान में घुसने दिया गया। जांच में इंजीनियरों को विमान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पायलट ने जोखिम न लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया था। एयरबस 319 से यात्रियों को विशेष विमान में शिफ्ट किया गया और इसके बाद विमान ने भारत वापस आने के लिए उड़ान भरी। सोमवार भोर में आबुधाबी से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान एयरबस 319 को पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध में मौजूद नवाबशाह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद यात्रियों को भारत लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा गया। इसमें फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन भी भेजा गया। इस विमान में एयरबस 319 की मरम्मत करने के लिए एयर इंडिया के 8 इंजीनियर भी भेजे गए थे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इमरजेंसी लैंडिंग की वजह बताते हुए कहा, 'जब विमान पाकिस्तान की हवाई सीमा में उड़ रहा था तब पायलट को चेतावनी का सिग्नल मिला। इसके बाद पायलट ने नजदीक के नवाबशाह एयरपोर्ट पर विमान उतारने की इजाजत मांगी।' पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज के मुताबिक, 'पाकिस्तानी अधिकारियों ने यात्रियों को विमान से नीचे उतरने की इजाजत दे दी थी, बावजूद इसके विमान के कैप्टन ने यात्रियों को विमान के भीतर ही रहने का निर्देश दिया।'

Updated : 9 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top