Home > Archived > जनमानस

जनमानस

अजमल कसाब के बाद अबु हमजा

मुंबई आतंकी हमले की तस्वीर और साफ हो गई, जबकि लश्कर ए तैयवा का आतंकी अबु हमजा अभी हाल ही में गिरफ्त में आया इस आतंकी के 26 नाम हैं जो भिन्न नामों से मुंबई आतंकी हमले को करांची में बैठकर संचालित कर रहा था। यह बात उसने स्वयं स्वीकार भी की हैं अजमल कसाब के बाद अबु हमजा की गिरफ्तारी से यह सिद्ध हो गया कि 26 /11 के हमले में पाकिस्तानी सेना का भी हाथ था। अब यह साफ हो गया है कि 26 /11 के मामले में पाकिस्तान पूर्णतया बेनकाब हो गया कि उसकी यह बाते झूठी है कि अभी भी भारत पक्के सबूत देने में असफल रहा है। अब पाकिस्तान को अपनी गलती स्वीकार करते हुए पाकिस्तान में बैठे कट्टर आतंकवादी हाफिज सईद व अन्य आतंकी जिनकी सूची भारत ने पाकिस्तान को सौंपी है। तुरन्त भारत के हवाले करें, ताकि उनको कठोर से कठोर सजा दी जा सके।
संजय जोशी


Updated : 8 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top