Home > Archived > पिता बनें तो सर्दी जुकाम हो जाएगा छू मंतर

पिता बनें तो सर्दी जुकाम हो जाएगा छू मंतर

पिता बनें तो सर्दी जुकाम हो जाएगा छू मंतर
X

लंदन | अभिभावक होना न केवल आपको खुशी देता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए $img_titleभी अच्छा है। एक नए अध्ययन के मुताबिक जिन अभिभावकों के बच्चे नहीं हैं उनकी तुलना में बच्चों के साथ रहने वाले अभिभावकों में सर्दी जुकाम की संभावना 52 प्रतिशत तक कम हो जाती है, जो उनकी मानसिक दृढ़ता के कारण होता है। अमेरिका की कारनेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी का अध्ययन यह भी बताता है कि अभिभावकों के जितने ज्यादा बच्चे होंगे उतनी ही ज्यादा उनकी क्षमता होगी। एक या दो बच्चों के अभिभावकों में बीमार होने की संभावना 48 प्रतिशत, जबकि इससे अधिक बच्चों के माता पिता में सर्दी-जुकाम की संभावना में 61 प्रतिशत की कमी आ जाती है। इस अध्ययन का नेतृत्व प्रोफेसर शेल्डॉन कोहेन ने किया। साइकोसोमैटिक मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन के लिए प्रोफेसर कोहेन और उनकी टीम ने 18 से 55 आयुवर्ग के 795 स्वस्थ अभिभावकों पर सर्दी जुकाम जैसी सामान्य सी बीमारी को लेकर अध्ययन किया। प्रोफेसर कोहेन कहते हैं, ‘अभिभावक होने का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभाव है, एक तरफ अभिभावक होने के कारण चिंताएं घेरती हैं तो दूसरी तरफ यह सामाजिक संबंधों के विकास और जीवन जीने का जरिया भी बनता है।’


Updated : 6 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top