Home > Archived > भूपति-बोपन्ना, पेस और स्टेपनिक की जोड़ी बाहर

भूपति-बोपन्ना, पेस और स्टेपनिक की जोड़ी बाहर

भूपति-बोपन्ना, पेस और स्टेपनिक की जोड़ी बाहर
X

लंदन। भारत के लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टेपनिक के साथ-साथ महेश भूपति$img_title और रोहन बोपन्ना की जोड़ी विंबलडन के मुकाबले से बाहर हो गई। पेस और स्टेपनिक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक कड़े मुकाबले में ब्राजील के मार्सिलो मेलो और क्रोएशिया के इवान डोडिग की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से तीसरे दौर में 6-4, 3-6, 4-6, 7-6 (7-2), 6-8 से हार गई। यह बहुत रोचक मुकाबला था जो दो घंटे और 49 मिनट तक चला।पेस और स्टेपनिक की जोड़ी ने आसानी से पहला सेट जीता लेकिन मेलो और डोडिग की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीते। इसके बाद पेस और स्टेपनिक की जोड़ी ने अपना संघर्ष जारी रखते हुए चौथा सेट जीतकर मैच को टाइब्रेकर में पहुंचा दिया। पांचवां सेट में भी मुकाबला जोरदार रहा लेकिन जीत अंतत: मेलो और डोडिग की जोड़ी की हुई। इस बीच भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरे दौर में रूस के मिखाइल एलगिन और उजबेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों आश्चर्यजनक रूप से 5-7, 6-7 (4-7), 3-6 से हार गई। यह मुकाबला दो घंटे तक चला।

Updated : 4 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top