पाक टीवी द्वारा दिखाया गया हिन्दू युवक का धर्मांतरण शर्मनाक : विहिप

नई दिल्ली, पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिखाए गए रियलिटी शो को आधार बनाते हुए विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने पाकिस्तान में लगातार हो रही हिन्दुओं के मानवाधिकार हनन की घटनाओ को गंभीरता से लिया है। इस संदर्भ में विहिप ने विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा को एक पत्र भी लिखा है। विहिप द्वारा लिखे पत्र में पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालात का जिक्र करते हुए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की बात कही गयी है।पत्र के बारे में विस्तार से बताते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया की कल जिस प्रकार पाकिस्तानी टीवी के रियल्टी शो में पाकिस्तान की हकीकत को दिखाया गया वह पाक का वास्तविक चेहरा था जो इस बात की पुष्टि करता है कि वाकई पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उन्होंने बाताया कि हमने भारत सरकार के विदेश मंत्री को आज भेजे अपने पत्र में लिखा है की भारत की जनता पाकिस्तान में इस प्रकार कि वीभत्स घटनाओं से बहुत चिंतित है। मुस्लिम देशों में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अनेक प्रकार के हमलों पर अविलम्ब रोक लगनी चाहिए। श्री बंसल ने आगे बताया की हमने देश के बटबारे के समय हुए नेहरू लियाकत समझौते की चर्चा करते हुए भारत सरकार से कहा है कि वह इसके लिए पाकिस्तानी व बंगलादेशी राजदूतों को बुलाकर राजनयिक स्तर पर मामला उठाए जिससे भारत के बाहर रह रहे हिन्दू अपने मानवाधिकारों कि रक्षा करते हुए स्वाभिमान से जी सकें।
विहिप ने पाकिस्तानी मीडिया के भारत में लगे प्रतिवंध को किसी भी प्रकार से हटाए जाने या ढीला किए जाने के प्रति भी सरकार को चेताया है कि यदि ऐसे किया गया तो बैठे बिठाए पाक विकृतियाँ व आतंकवाद भारत के ड्राइंग रूम तक वेरोक-टोक घर बना लेगा।विहिप ने पाकिस्तानी मीडिया के भारत में लगे प्रतिवंध को किसी भी प्रकार सेहटाए जाने या ढीला किए जाने के प्रति भी सरकार को चेताया है कि यदि ऐसेकिया गया तो बैठे बिठाए पाक विकृतियाँ व आतंकवाद भारत के ड्राइंग रूम तकवेरोक-टोक घर बना लेगा



Next Story