पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र तक खोदी सुरंग

सांबा। जम्मू के सीमावर्ती सांबा सेक्टर में पाक रेंजरों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने के मकसद से पंद्रह फुट गहरी और चार फुट चौड़ी एक लंबी सुरंग खोद डाली है। यह सुरंग जीरो लाइन से लगभग डेढ़ सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गई थी। सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए हैं।जम्मू से लगभग 56 किलोमीटर दूर सांबा सेक्टर में स्थित चचवाल गांव का एक किसान अपने खेतों में धान की फसल को पानी लगा रहा था। वह यह देखकर हैरान हो गया कि खेत का पानी न जाने कहां गायब हो रहा है। जब उसने करीब से देखा तो पानी खेत के नीचे घुस रहा था और जमीन भी धंस रही थी। उसे शक हुआ कि कहीं यह कोई सुरंग तो नहीं। इसके बाद उसने पास ही स्थित बीएसएफ की पोस्ट पर सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उस जगह की जेसीबी से खुदाई करवाई तो देखा कि वाकई वह सुरंग थी।सांबा के एसएसपी इसरार खान ने कहा कि स्थिति को देखकर लगता है कि संभवत: आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से यह सुरंग खोदी गई है। सुरंग में एक पाइप भी बिछाई गई है। यह सुरंग पाकिस्तान की ओर ही जा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने ही इस सुरंग को निकाला है। बीएसएफ के कार्यवाहक इंस्पेक्टर जनरल एनएस जम्वाल का कहना है कि सुरंग को देखकर लगता है कि इसे बड़े सुनियोजित ढंग से बनाया गया है। इसके दूसरे सिरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है।