राजेश खन्ना की अस्थियां गंगा में विसर्जित

राजेश खन्ना की अस्थियां गंगा में विसर्जित
X

लक्ष्मणझूला स्थित बिरला घाट पर दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना (काका) की अस्थियां धार्मि$img_titleक रीति रिवाजों के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। अस्थियां उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ने विसर्जित कीं। अस्थियों का कलश लेकर डिंपल कपाड़िया और छोटी बेटी रिंकी खन्ना बुधवार को मुंबई से दून एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां से दोनों सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुंची। अस्थि विसर्जन के बाद डिंपल कपाड़िया और रिंकी ने गेस्ट हाउस में हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित सौरभ शर्मा के बहीखाते में राजेश खन्ना के परिवार की वंशावली के नामों को पढ़ा और उस पर अपने हस्ताक्षर किए। बहीखाते में डिंपल कपाड़िया ने अपना नाम रक्षा देवी अंकित किया। 

Next Story