कारगिल विजय दिवस पर देश ने किया वीर सपूतों को नमन

कारगिल विजय दिवस पर देश ने किया वीर सपूतों को नमन
X


$img_titleजम्मू।
देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 13 साल पहले आज ही के दिन कारगिल में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कश्मीर के द्रास में समारोह आयोजित किया गया है। इससे पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने थल सेना अध्यक्ष, वायु सेना अध्यक्ष, नौसेना अध्यक्ष के साथ आज सुबह अमर जवान ज्योति पर जाकर करगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।द्रास में तोलोइंग और टाइगर हिल के दामन में बने वार मेमोरियल पर पाकिस्तान से युद्ध की जीत का जश्न और मात्रभूमि की रक्षा में देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को याद किया गया। इस मौके पर परिजनों, अधिकारियों का सिर जीत से ऊंचा तो था लेकिन साथियों के बिछड़ने का गम भी छलक रहा था।



Next Story