जनसुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लें: जिलाधीश

जनसुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लें: जिलाधीश


दतिया |
जिलाधीश कबीरपंथी द्वारा जिलाधीश न्यायालय कक्ष में जन सुनवाई करते हुए 102 प्रकरणों$img_title पर सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को जिलाधीश द्वारा निर्देश दिए गए कि जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों को तय समय सीमा में निराकृत करें। जन सुनवाई में सीमांकन, गेंहूॅ खरीदी से संबंधित प्रकरण, अतिक्रमण, इंदिरा आवास कुटीर, गरीबी रेखा में नाम जोडऩे, आर्थिक सहायता आदि से संबंधित प्रकरण सुने गए। जिनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई में प्रभारी अपर कलेक्टर एसपी त्रिपाठी, एसडीएम पुरुषोत्तम गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर आरडी कोहले, रूपेश उपाध्याय, कमलेश भार्गव, शिखा पोरस, तहसीलदार विनोद भार्गव, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी बीएल मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई के दौरान ग्राम कुरथ्रा के ग्रामीणजन द्वारा गेंहूॅ का भुगतान न मिलने की शिकायत की जिसके संबंध में महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देश दिए गए। इसीक्रम में कुछ किसानों ने वारदाने के पैसों का भुगतान न होने की भी शिकायत की। ग्राम रूरा मूर्ति खंगार ने पटवारी बृजेश श्रीवास्तव व आरआई द्वारा सीमांकन न करने व पैसे मांगने की शिकायत की। जिसे तहसीलदार इन्दरगढ़ को सौंपा गया। बाल कुमारी सैन ने आवेदन दिया कि सेंवढ़ा में भृत्य के पद पर रहते हुए उनके पति की मृत्यु हो गई थी जिनके इलाज के रुपए 45 हजार का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिलाधीश द्वारा एसडीएम सेंवढ़ा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम कुलैथ के राजेन्द्र सिंह ने शिकायत की ग्राम की चरोई भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिसके संबंध में एसडीएम सेंवढ़ा को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार की शिकायत ग्राम रेव के ग्रामवासियों द्वारा की गई कि नौनेर एक व्यक्ति द्वारा हनुमान जी मंदिर की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जिलाधीश द्वारा तहसीलदार दतिया को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। ग्राम चिराई में वन विभाग द्वारा किसानों को परेशान करने की शिकायत डीएफओ को दी गई। इसी प्रकार अन्य शिकायतों के निराकरण हेतु भी निर्देश दिए गए व नि:शुक्ल विवाह प्रोत्साहन योजनाअंतर्गत नि:शक्त महिला अथवा पुरुष विवाह पर 3 हितग्राहियों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिन हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उनमें कालीचरण वर्मा व मंजू कोरी निवासी भाण्डेर, रचना व कमल सिंह अहिरवार निवासी ग्राम सिजौरा दतिया व रोहित गुप्ता व वंदना गुप्ता निवासी दतिया के नाम शामिल है। 

Next Story