नेटवर्क समस्या से परेशान कस्बेवासी
श्योपुर| वीरपुर सहित आसपास गांवों में बीएसएनएल मोबाइल धारकों को नेटवर्क नहीं मिलने के कारण बातचीत करने के लिए छतों पर चढऩा पड़ता है। वीरपुर में बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ताओं की संख्या पांच सैकड़ा के लगभग है। संचार निगम द्वारा वीरपुर में टावर बनने के आठ साल बाद भी इसकी क्षमता नहीं बढ़ाई गई है। जिस कारण नेटवर्क सिग्नल नहीं मिलने से मोबाइल धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी का कहना है कि नेटवर्क ठीक से नहीं मिलने के कारण उन्हें जरूरी संदेशों के आदान प्रदान के लिए घर की छतों या ऊंचाई वाले स्थानों पर जाना पड़ता है। इसमें भी मोबाइल सिग्नल आते जाते रहते है, जिससे बातचीत के दौरान आवाजें कट कट कर आती है या ठीक से आवाज नहीं सुनाई देती है। निकटवर्ती ग्राम पांचो कालोनी, श्यामपुर, ओछापुरा, रघुनाथपुर, टर्राकला, बरौली, जमूर्दी आदि गांवों में बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बात इस समस्या से दूर संचार निगम के वरिष्ठï अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।