इराक धमाके: मृतकों की संख्या 111 हुई

इराक धमाके: मृतकों की संख्या 111 हुई
X


बगदाद।
रमजान के महीने में सोमवार को इराक के 19 शहरों में हुए 28 सिलसिलेवार बम धमाकों$img_title और गोलीबारी में अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने बगदाद में फैली इस हिंसा की कड़ी निंदा की है। पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी सेना की स्वदेश वापसी के बाद इराक में सोमवार का दिन पिछले दो साल में सबसे ज्यादा रक्तपात वाला दिन रहा। गौरतलब है कि इन हमलों से कुछ दिन पहले इराक में अलकायदा नेता ने नए सिरे से हमलों की धमकी दी थी। सभी इलाकों में जितने भी धमाके किए गए हैं वह कुछ समय के अंतराल पर हुए है। हमले में सबसे ज्यादा प्रभावित ताजी शहर हुआ है। यह बगदाद से करीब 20 किमी दूर है। दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी सोमवार तड़के तीन वाहनों पर सवार होकर उद्दैम शहर स्थित सैन्य अड्डे पर आए थे। उन्होंने सैनिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले में 13 सैनिक मारे गए। हमलावरों ने सुरक्षाबलों और सरकारी दफ्तरों को ही निशाना बनाया है।

Next Story