आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, छह बच्चों समेत 26 मरे

आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, छह बच्चों समेत 26 मरे
X


$img_titleइस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकियों के अलग-अलग हमलों में छह बच्चों सहित कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का एक कर्मचारी भी है।

देश के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में शनिवार को पाच बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की तब मौत हो गई, जब विस्फोटकों से लदा वाहन एक घर में घुस गया। इस घर को एक आतंकी गुट मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। सरकारी समाचार चैनल के अनुसार, संघ शासित कबायली इलाके (एफएटीए) में कुर्रम के स्पीन ताल इलाके में स्थित मौलाना नबी हनफी के नेतृत्व वाले आतंकी गुट के मुख्यालय पर यह हमला दोपहर एक बजे हुआ। जब हमला हुआ, उस समय पाच बच्चे स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे थे। घटना में मारे गए अन्य सभी आतंकी थे। हमले में 20 व्यक्ति घायल भी हुए हैं। अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, पर बताया जाता है कि यह घटना मौलाना हाफिज जियाउर रहमान और हनफी के नेतृत्व वाले दो आतंकी गुटों के बीच आपसी झगड़े का परिणाम हो सकती है।



Next Story