Home > Archived > छात्रा के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने दिए दो लाख

छात्रा के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने दिए दो लाख

ग्वालियर | सिटी सेंटर क्षेत्र में पिछले महीने होर्डिंग गिरने से घायल हुई छात्रा कीर्ति सक्सेना के इलाज के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस पर कायस्थ समाज ग्वालियर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। समाज के पदाधिकारियों ने इस पर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री चौहान का हार्दिक आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि छात्रा की मदद के लिए समाज के पदाधिकारी व भाजपा नेता अभय चौधरी, अरुण कुलश्रेष्ठ, राजेन्द्र श्रीवास्तव, एसबीएल श्रीवास्तव, जेपी सक्सेना, सहित अनेक पदाधिकारियों ने आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर उन्होंने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा कर बेटियों को बचाने वाले संवेदनशील मुख्यमंत्री होने का परिचय दिया है।

Updated : 21 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top