Home > Archived > रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 21% घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 21% घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 21% घटा
X

वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 21 फीसदी घटकर 447$img_title0 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल-जून में कंपनी का मुनाफा 5661 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 4236 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2013 की अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बिक्री 13.4 फीसदी बढ़कर 91875 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री 81018 करोड़ रुपये रही थी। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 85182 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 7.6 डॉलर प्रति बैरल रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का जीआरएम 7.6 डॉलर प्रति बैरल और वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में 10.3 डॉलर प्रति बैरल रहा था। साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9929 करोड़ रुपये से घटकर 6747 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी की अन्य आय 2295 से घटकर 1904 करोड़ रुपये रही। साल-दर-साल आधार पर पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोकेम कारोबार का मार्जिन 12 फीसदी से घटकर 8 फीसदी रहा। वहीं, कंपनी के रिफाइनिंग कारोबार का मार्जिन 4.34 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रहा। ऑयल एंड गैस कारोबार का मार्जिन 37.8 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3.58 करोड़ शेयरों का बायबैक किया, जिसपर कंपनी ने 2560 करोड़ रुपये खर्च किए। जनवरी 2013 तक कंपनी की 10440 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की योजना है।



Updated : 20 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top