Home > Archived > राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब को दिया मुलायम का वोट रद्द

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब को दिया मुलायम का वोट रद्द

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में गलत वोटिंग करने के बाद मतपत्र को फाड़कर दोबारा वोट करने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव में गलत वोटिंग करने के बाद मतपत्र को फाड़कर दोबारा वोट करने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह के वोट की गिनती नहीं की जाएगी।दरअसल गुरुवार को संसद भवन में वोट डालने पहुंचे मुलायम ने गलती से पीए संगमा के नाम पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने बैलेट फाड़ दिया और दूसरा बैलेट लेकर वोट डाला लेकिन संगमा के प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया। अब चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि मुलायम का वोट नहीं गिना जाएगा।



Updated : 20 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top