Home > Archived > रामदेव के करीबी बालकृष्ण के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट

रामदेव के करीबी बालकृष्ण के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट

रामदेव के करीबी बालकृष्ण के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट
X


$img_titleदेहरादून।
कथित रूप से फर्जी दस्तावेज के जरिए पासपोर्ट हासिल करने के मामले में योग गुरु स्वामी रामदेव के नजदीकी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वॉरंट जारी किया है। वह देहरादून के सीबीआई कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।इस मामले में सीबीआई 10 जुलाई को ही आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें बालकृष्ण को पासपोर्ट अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी की धाराओं में आरोपी बनाया गया है। बालकृष्ण के अलावा खुर्जा के नरेश चंद्र द्विवेदी को आरोपी बनाया गया है। उन पर भी धोखाधड़ी का आरोप है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नरेश चंद्र अरसे से फर्जी मार्कशीट का धंधा करते रहे है। आरोपों के मुताबिक, बालकृष्ण को आचार्य की फर्जी डिग्री दिलवाने में इन्हीं की भूमिका है।करीब 10 पेज की चार्जशीट में सीबीआई ने 58 दस्तावेजी सबूत और 16 गवाहों की सूची फाइल की है। सीबीआई ने बालकृष्ण की नेपाली नागरिकता के बारे में अभी जांच पूरी न होने की बात कही है। सीबीआई की जांच जारी है, लिहाजा दूसरी चार्जशीट फाइल की जा सकती है।


Updated : 20 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top