जन अभियान परिषद ने लगाए 24 हजार पौधेस्थानीय लोगों को सुरक्षा का जिम्मा

भिण्ड | आओ बनाएं अपना मप्र के अंतर्गत मप्र जनअभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस्या पर स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जिलेभर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं उनके स्पंदन गांव सहित 240 स्थानों पर लगभग 24 हजार पौधों का रोपण हुआ। मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक घनश्याम रायपुरिया के निर्देशन में बनाई गई पौधारोपण अभियान की योजना के तहत ग्रामीण अंचल के अलावा शहरी क्षेत्र में भी सुरक्षित मैदानों में पौधारोपण किया गया। एमजेएस महाविद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक घनश्याम रायपुरिया एवं प्रभारी प्राचार्य एमजेएस महाविद्यालय की उपस्थिति में पौधारोपण हुआ। इसके अतिरिक्त अटेर विकास खण्ड के जारी व सकराया में भी प्रस्फुटन समूह द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण अभियान की जानकारी देते हुए रायपुरिया ने बताया कि जिन स्थानों पर पौधारोपण किया गया है। उन स्थानों पर पौधों की सुरक्षा व संवद्र्धन की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों को सौंपी गई है।ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सकराया ने ग्राम पंचायत में हरियाली अमावस्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत में पौधारोपण व्यवस्था पर गहन चिंतन हुआ। नव निर्वाचित सरपंच बृजकिशोर शर्मा ने सभा की अध्यक्षता की एवं मुख्य वक्ता पहलवान सिंह संत लल्लू दद्दा समिति हमीरापुरा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रामकुमार, उपाध्यक्ष, सचिव राम शिरोमणि उपाध्याय एवं समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नव निर्वाचित सरपंच बृजकिशोर शर्मा ने हरियाली के महत्व पर प्रकाश डाला। पहलवान सिंह ने पौधारोपण से पर्यावरण प्रदूषण रोकने की जानकारी दी। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव रामशिरोमणि ने शासन की मंशा व पर्यावरण प्रदूषित क्यों पर प्रकाश डाला। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य शिवनाथ चौधरी, जसराम शर्मा, शिवनाथ, पूरनलाल, रमेश शर्मा, पदम वित्थरिया, अरविन्द बौहरे, पवनशर्मा तोताराम नेता एवं ग्रामीण भाई 300 की संख्या में उपस्थित थे।

Next Story