Home > Archived > राष्ट्रपति चुनाव: मुलायम ने संगमा को वोट दिया!

राष्ट्रपति चुनाव: मुलायम ने संगमा को वोट दिया!

राष्ट्रपति चुनाव: मुलायम ने संगमा को वोट दिया!
X

नई दिल्ली। भारत के 13वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए दिल्ली और राज्यों की राजधानी में वोटिंग जारी है। इस बीच $img_titleदिल्ली में एक मजेदार वाकया हुआ। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह ने गलती से यूपीए उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के बजाय बीजेपी और अन्य दलों के समर्थित पी.ए. संगमा के नाम पर मुहर लगा दी। बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने बैलट पेपर फाड़ दिया और रिटर्निंग ऑफिसर से नए बैलट पेपर की मांग की और फिर प्रणव को वोट दिया। नया बैलट पेपर देने पर संगमा के पोलिंग एजेंट और बीजेपी नेता ने चुनाव अधिकारियों से लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी ने मुलायम को नया बैलट दिए जाने को नियम के खिलाफ बताते हुए इसके खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी के सामने आपत्ति दर्ज कराई है और उनके दूसरे मतपत्र को रद्द करने की मांग की है। सतपाल जैन ने बताया कि नियमानुसार बैलट पर स्याही गिर जाने या चिपक कर फट जाने की स्थिति में ही दूसरा दिया जाता है, लेकिन मुलायम के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुलायम ने पहले बैलट में संगमा के नाम के आगे सहमति का निशान लगा दिया था लेकिन अपनी भूल का अहसास होने पर उन्होंने स्वयं ही उसे फाड़ दिया, जो गैरकानूनी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रणव के समर्थन में वोट डालने के लिए पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया और राहुल गांधी करीब साढ़े दस बजे संसद भवन पहुंचे। 776 सांसद और 4120 विधायक वोट डालने के पात्र हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने बताया कि शुरूआती ढाई घंटे में करीब 600 सांसदों ने वोट डाल दिए थे। कुल मिलाकर 699 सांसदों और 8 विधायकों के संसद भवन में वोट डालने की संभावना है। 77 सांसदों ने अपने राज्यों में वोटिंग की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी, जो उन्हें मिल गई। कांग्रेस को मुखर्जी की करीब साढ़े चार लाख के अंतर की बड़ी जीत की उम्मीद है। काउंटिंग रविवार 22 जुलाई को होगी और उसी दिन परिणाम भी आ जाएगा।

Updated : 19 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top