'दीदी' ने खोल दिया 'दादा' का सबसे बड़ा राज!
X
कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदद की गुजारिश करती राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की एक चिट्ठी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है। वहीं, प्रणब मुखर्जी को समर्थन मिलने का सिलसिला तेजी पकड़ रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और तृणमूल की सहयोगी जीजेएम के चार विधायक उनके पक्ष में आ गए हैं। उधर, प्रणब मुखर्जी का कहना है कि मैं लगभग हर रोज उनसे (ममता बनर्जी) से अपील करता रहता हूं अब उन्हें फैसला लेना है। यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भले ही यूपीए की ही सदस्य ममता बनर्जी का इंतजार कर रहे हों, लेकिन समर्थन की अपील करती प्रणब की अर्जी को ममता ने फेसबुक पर चिपकाकर अजब सा जवाब दिया है। कमेंट के कॉलम में न हां लिखा और न, बस अपने फेसबुक एकाउंट पर चिट्ठी की इमेज पोस्ट करके नमस्ते कर लिया। लेकिन एक आधिकारिक और महत्वपूर्ण चिट्ठी को इस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट पर चस्पा करने पर सवाल जरूर उठ सकते हैं। दो जुलाई को लिखी ये चिट्ठी किसी विशेष नेता या पार्टी को संबोधित नहीं है, और ये सभी सहयोगियों को भेजी गई है। प्रणब को समर्थन को लेकर ममता भले ही चुप हों, लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार की सहयोगी जीजेएम के चार विधायकों ने दादा को समर्थन को ऐलान किया है। वहीं, झारखंड में जेएमएम ने प्रणब का समर्थन करके एनडीए को झटका दे दिया है।