जनमानस

ऐसा देश है पाक

धूर्तता जिसमें बसी हो।
आतंक क्रूरता जहां पली हो।।
दानवता जिसकी सगी हो।
हर सच्चाई जिसने ठगी हो।।
मार-काट से नींव बनी हो।
लूट-मार जिसमें भरी हो।।
दया-धरम तनिक नहीं हो।
मानवता जहां चीख रही हो।।
कट्टरता जन से बड़ी हो।
छोड़ भलाई और सभी हो।।
जहां नहीं है कुछ भी साफ।।
ऐसा देश है पाक।।

उदयभान रजक ग्वालियर


बिल पूरे माह का पानी एक दिन छोडक़र


पी.एच.ई. विभाग द्वारा अब शहर में नलों से मिलने वाला पानी हर रोज न मिलते हुए एक दिन छोडक़र मिला करेगा और उसका बिल पूरे माह का आएगा गर्मी के मौसम में पानी की कभी समस्या नहीं हुई ओर बरसात शुरु होते ही इस वर्ष पानी एक दिन छोडक़र लोगों को प्रदाय होगा और बिल पूरे माह  का भरना होगा।


अशोक शिरढोणकर, ग्वालियर


Next Story