Home > Archived > जनमानस

जनमानस

समर्थन अथवा विरोध नग्नता का नया तरीका


एक अखबार की सुर्खी पढक़र बड़ा अजीब लगा, खबर थी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री शमिता शर्मा ने एसीपी बसंत ढोवले के विरोध में न्यूड फोटो जारी किया है। उद्देश्य ढोवले जैसे पुलिस वालों की मौरल पुलिसिंग के खिलाफ जागरूक करना है। ढोवले पवो और बीयरबारों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस ओल्ड कानून को बदलना चाहिए। मुझे एक बात समझ नहीं आती किसी बात के समर्थन अथवा विरोध के लिए नग्न होकर विरोध करना कहां तक उचित है। आजकल सेलीब्रिटी पर्रून का यह नया शगल चल पड़ा है। मुझे तो यह सुर्खियों में बने रहने के लिए सनसनी खेज न्यूज में रहने का सस्ता फंडा मात्र है। ऐसी ही कुछ (पेटा) पीपुल्स फॉर एनीमल्स के कार्यकर्ता भी पशु रक्षा हेतु देह दर्शन का सहारा लेते हैं। मॉडल पूनम पाण्डे ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में नग्न होकर ग्राउण्ड पर दौड़ लगाने की घोषणा कर चमत्कृत कर दिया था क्या? इस तरह का समर्थन अथवा विरोध भारतीय संस्कृति सभ्यता के अनुकूल है। में समझता हूं कदापि नहीं है। इस तरह की नग्नता का विरोध होना चाहिए।
कुवर वी.एस. विद्रोही, ग्वालियर



Updated : 11 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top