एमबीबीएस पाठ्यक्रम में इस साल 3595 नयी सीटों का सृजन

एमबीबीएस पाठ्यक्रम में इस साल 3595 नयी सीटों का सृजन
X

नई दिल्ली मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है। एम$img_titleबीबीएस पाठ्यक्रम में इस वर्ष 3595 नयी सीटों का सृजन किया जा रहा है। इनमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 20 नये मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 2400 नयी सीटों को मंजूरी दी है और बाकी 1195 सीटें देशभर के मौजूदा मेडिकल कालेजों में बढ़ाई जाएंगी। इस वर्ष सितंबर से छह राज्यों में शुरू होने जा रहे एम्स जैसे संस्थानों में एमबीबीएस की अतिरिक्त 300 सीटों का सृजन किया गया है। एमसीआई ने इसके साथ ही 1442 स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों का भी सृजन किया है। इनमें एमडी और एमएस की 1326 सीटें मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में निकाली जाएंगी, जबकि 116 सुपर स्पेशियलिटी सीटें डीएम और एमसीएच के लिए होंगी।

Next Story