बंद होगी रेलवे की तत्काल टिकट स्कीम?

नई दिल्ली।। रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को देखते हुए इस स्कीम को बंद कर सकता है। सूत्रों की मानें तो दलालों के 'खेल' से आजिज रेल मंत्रालय तत्काल की जगह 'इमर्जेंसी टिकट' कोटा शुरू कर सकता है।
मीडिया के तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली के खुलासे के बाद रेल मंत्रालय ने भी गड़बड़ी की बात मानी है। रेलवे अब इसे रोकने के लिए पूरे ऐक्शन में है। मंत्रालय के पास कई सुझाव आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक मुख्य सुझाव तत्काल स्कीम को ही बंद करने का है।


Next Story