आमिर ने बताई खाने में 'जहर' की बात

आमिर ने बताई खाने में जहर की बात
X

नई दिल्ली।अपने शो आमिर खान ने इस बार खाने में पेस्टिसाइड्स की मि$img_titleलावट की बात की। हर बार की तरह उन्होंने ऐसे दर्दनाक तथ्य पेश किए जिनसे खाने में पेस्टिसाइड्स की मिलावट के भयावह असर नजर आए। उन्होंने केरला के कासरगोड जिले में फसलों पर होने वाले एंडोसल्फान नामक जहरीले रसायन के छिड़काव के असर दिखाए कि किस तरह बच्चे अंपग पैदा हो रहे हैं, पांच हजार से ज्यादा महिलाओं का गर्भ गिर गया और हजारों लोगों का जीवन किसी न किसी बीमारी से जूझने में बीत गया। शो में दिखाया गया कि देशभर में ऐसे कई किसान हैं जो अपने घर के लिए उगाई गई फसलों पर रसायनों का छिड़काव नहीं करते क्योंकि वे इस जहर के असर को पहचानते हैं। ऐसे बहुत से रसायन हैं विदेशों में जिनका इस्तेमाल प्रतिबंधित है लेकिन भारत में उनका इस्तेमाल हो रहा है। और ऐसे कई रसायन हैं जिनका इस्तेमाल भारत में भी प्रतिबंधित हो चुका है, लेकिन वे अब भी प्रयोग किए जा रहे हैं।

Next Story