अमरनाथ यात्रा शुरू

अमरनाथ यात्रा शुरू
X


जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवा$img_titleना होने के साथ पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा रविवार शुरू हो गयी. पहले जत्थे में 2,294 श्रद्धालु शामिल हैं. तीर्थयात्रियों का जत्था रविवार सुबह साढ़े चार बजे भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ. जत्थे को राज्य के पर्यटन मंत्री नवांग रिगजिन जोरा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार देविंदर राणा ने रवाना किया श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में 1,469 पुरूष, 476 महिलाएं, 108 बच्चे और 241 साधु शामिल हैं. सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच ये श्रद्धालु 51 बसों और 18 हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) समेत 69 वाहनों में रवाना हुए..

Next Story