भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
X


तरुणदीप रॉय, जयंत तालुकदार और राहुल बनर्जी की भारतीय तीरंदाजी टीम ने अमेरिका के ओगडेन में शुक्र$img_titleवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर लंदन ओलंपिक में जगह पक्की कर ली। ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 221-209 के बड़े अंतर से हराकर अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक में जगह सुनिश्चित की। ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व टीम ने नार्वे को 224-207 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम आठ के मुकाबले में भारतीय तिकड़ी ने कनाडा को 224-216 से हराया। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बाल्या देवी और चेकरोवोलू स्वुरो की भारतीय महिला टीम पहले ही ओलंपिक में जगह बना चुकी है। लंदन खेलों का आयोजन 27 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जाएगा।

Next Story