भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का हुजूम

पुरी। आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर गुरूवार को यहां विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कडी सुरक्षा के बीच पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। बारहवीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के देवताओं और उनकी परंपरागत रथयात्रा को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु इस शहर में एकत्र हुए। खुफिया एजेंसियों से संभावित आतंकी खतरे की खबर मिलने के बाद और कुछ गुटों द्वारा अव्यवस्था फैलाने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए सात हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रथयात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ, उनके बडे भाई भगवान बलभद्र और उनकी बहन देवी सुभद्रा की प्रतिमाएं पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गर्भगृह से निकाली गईं। मंगल आरती और मइलम जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद इन प्रतिमाओं को रत्न सिंहासन से 22 सीढियां नीचे स्थित बाइसी पहाचा लाया गया।