Home > Archived > दो टेनिस टीम जाएंगी ओलंपिक

दो टेनिस टीम जाएंगी ओलंपिक

नई दिल्ली। टेनिस के लिए भारत की ओर से लंदन ओलंपिक में हिस्सा लेने दो टीमें जाएंगी। टेनिस एसोसिएशन महेश भूपति के आगे झुक गया है। महेश भूपति ने लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने से इनकार कर दिया था। अब भूपति के साथ बोपन्ना जोड़ी बनाएंगे वहीं पेस के साथ विष्णुवर्धन खेलेंगे। भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आज फैसला कि लंदन ओलंपिक के लिए दो टीमें भेजी जाएंगी। एक टीम में जहां भूपति के साथ बोपन्ना होंगे तो वहीं दूसरा जोड़ी में पेस के साथ विष्णुवर्धन खेलेंगे। एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा कि पेस के बिना ओलंपिक असंभव है। हमने अभी तक लिएंडर पेस से उनके फैसले के बारे में बात नहीं की है। साथ ही उन्होंने की हम ओलंपिक से पहले भूपति के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करना चाहते है। साथ ही उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में आईटीएफ 22 जून को फैसला लेगी।


Updated : 21 Jun 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top