ब्रिटेन फिर मंदी की गिरफ्त में

X
लंदन। ब्रिटेन में मंदी लौट आई है। पहली तिमाही में इस यूरोपीय देश की अर्थव्यवस्था में संकुचन आया है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने वर्तमान समय को कठिन दौर करार दिया है।
देश के राष्ट्रीय सांख्यकीय विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2012 की जनवरी-मार्च तिमाही में ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पूर्व यानी वर्ष 2011 की चौथी तिमाही [अक्टूबर-दिसंबर] में यह गिरावट 0.3 प्रतिशत रही थी। यह तकनीकी रूप से ब्रिटेन को मंदी में लौटा देता है।
किसी देश की अर्थव्यवस्था में यदि लगातार दो तिमाहियों में संकुचन आता है तो कहा जाता है कि उसे मंदी ने जकड़ लिया है। कमोबेश पूरे यूरोप में यही स्थिति बनी हुई है। ब्रिटेन वर्ष 2009 की तीसरी तिमाही में मंदी के लंबे दौर से बाहर निकला था।
Next Story