आईपीएल के लिए थकान का रोना नहीं रो रहे धोनी

जोहानिसबर्ग| व्यस्त कार्यक्रम का रोना रोने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि यहां शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम पर थकान का कोई असर नहीं होगा।

धोनी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि वाकई थकान का कोई असर पड़ेगा।' उन्होंने साथ ही कहा कि इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी खुशी-खुशी तैयार हो गए थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे और एशिया कप के बाद कोई ऐसी थकान नहीं महसूस कर रहा था कि खेला न जा सके। कप्तान ने साथ ही लगभग दो माह चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी बचाव करते हुए कहा कि इससे खिलाडिय़ों को बहुत थकान नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'आईपीएल एक अलग ही फॉर्मेट है। सभी इसका आनंद लेते हैं। वहां आप किसी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते हैं। यह टूर्नामेंट काफी लंबा है। इस कारण आपको लगातार समय में कम मैच खेलने होते हैं।'

आईपीएल की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, 'आईपीएल की बात ही अलग है। यह युवाओं के लिए बेहतरीन मंच है क्योंकि यहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों से घुलने-मिलने का मौका मिलता है और फिटनेस में भी थोड़ी मदद ही मिलती है।' धोनी ने साथ ही कहा कि श्रीलंका में सितंबर में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप से भी युवाओं को खुद को परखने का मौका मिलेगा और आईपीएल से इस टूर्नामेंट की तैयारी आसान हो जाएगी। 

Next Story