देश के पहला आजाद हिंद रेडियो शुरू

देश के पहला आजाद हिंद रेडियो शुरू
X


$img_titleभोपाल।
स्वतंत्रता संग्राम और स्वराज के मूल्यों को पूर्णत: समर्पित देश के पहले रेडियो 'रेडियो आजाद हिंद' का शुभारंभ रविवार को हुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर चौहान ने कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराने की आवश्यकता है। केवल अहिंसक आदोलन के कारण आजादी नहीं मिली। क्रांतिकारियों का भी अमूल्य योगदान रहा है।


मुख्यमंत्री ने रेडियो के प्रथम प्रसारण में कहा कि आजादी के मतवालों का, स्वतंत्रता के रणबांकुरों का और अमर शहीदों की स्मृति को समर्पित रेडियो चैनल का सपना पूरा हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम एवं शहीदों की स्मृति को संजोने के लिए प्रारंभ हुआ रेडियो आजाद हिंद स्वाधीनता से लेकर स्वराज के मूल्य को समर्पित देश का अपनी तरह का पहला रेडियो चैनल है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा 70 वर्ष पहले 25 मार्च, 1942 को रेडियो आजाद हिंद की स्थापना की गई थी। इस दिन की स्मृति में ही रविवार को रेडियो चैनल का शुभारंभ किया गया।

Next Story