आज होगी बहुगुणा की अग्निपरीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड में बहुगुणा सरकार की पहली परीक्षा आज होनी है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल और भाजपा की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर आमने सामने हैं। दोनों प्रत्याशियों द्वारा रविवार को नामांकन दाखिल कर दिए जाने से चुनाव होना तय हो गया है। अगर मतदान की नौबत आती है तो यह उत्ताराखंड के इतिहास में पहला मौका होगा, जब स्पीकर पद का फैसला मतदान से होगा।
पिछली दो विधानसभाओं में सत्तापक्ष के मुकाबले विपक्ष के पास संख्याबल इतना नहीं रहा कि विपक्ष इस पद पर अपना प्रत्याशी उतारने की सोचे। इस बार विपक्ष में बैठी भाजपा के पास 31 विधायक हैं लिहाजा पार्टी ने स्पीकर पद पर प्रत्याशी मैदान में उतारने का निर्णय लिया। स्पीकर पद पर चुनाव बहुगुणा सरकार की पहली परीक्षा होगी। हालांकि सरकार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 29 मार्च को विश्वास मत का सामना करेगी, लेकिन उससे पहले अध्यक्ष पद के चुनाव में यह पहले ही साफ हो जाएगा कि गठबंधन सरकार की सदन में क्या स्थिति है। कांग्रेस और बसपा की तरफ से इस चुनाव के लिए बकायदा व्हिप जारी की गई है।
बाकी 11 विधायकों ने भी ली शपथ
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के शपथ ग्रहण के ठीक बारह दिन बाद रविवार को कांग्रेस के बाकी 11 विधायकों द्वारा भी विधानसभा सदस्यता की शपथ लेने के साथ ही कांग्रेसनीत गठबंधन सरकार का संख्याबल और मजबूत होता दिख रहा है। अब कांग्रेस के सभी 32 निर्वाचित विधायकों ने शपथ ले ली है। उधर, एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर आरवी गार्डनर को भी सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इस तरह अब कांग्रेस गठबंधन सरकार के पास मनोनीत विधायक समेत 71 सदस्यीय सदन में 40 सदस्य हो गए हैं। सदस्यता की शपथ लेने वाले विधायकों में कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व दिनेश अग्रवाल के अलावा डा. हरक सिंह रावत भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 15 मार्च को विधायकों के शपथ ग्रहण के दिन कांग्रेस के केवल 15 ही विधायकों ने शपथ ली थी जबकि छह विधायकों ने बाद में अलग-अलग शपथ ग्रहण किया।