देश में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव: मुलायम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने देश में मध्यावधि चुनाव होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 2014 में होने वाला आम चुनाव वक्त से पहले कभी भी हो सकता है, इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
चुनावी वादों को जल्द पूरा करने की जरूरत
राम मनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के घोषणा पत्र में किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की जरूरत है। राज्य सरकार को इन वादों को छह महीने से साल भर के अंदर पूरा कर लेना चाहिए, क्योंकि संसदीय आम चुनाव वक्त से पहले भी हो सकते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव ने उनसे कहा कि संसदीय चुनावों में बेहतर परिणाम के लिए वे सभी मंत्रियों और विधायकों को घोषणा पत्र लागू करने का निर्देश दे दें।