जनरल, स्लीपर और एसी थ्री का बढ़ा किराया वापस
X
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क।लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री मुकुल राय ने साधारण, स्लीपर, एसी चेयर कार और एसी-3 टीयर के बढ़े किराये वापस लेने का ऐलान किया है। राय ने कहा कि रेल किराये में इजाफे से आम लोगों पर बोझ बढ़ेगा।
आम आदमी की है रेल: राय
रेल मंत्री ने साफ किया कि वैसे भी रेल आम आदमी की है और हमें इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर चिंता जताते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने सांसदों को भरोसा दिलाया कि ट्रेनों में सफाई को लेकर जल्द नीतिगत फैसला लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा पेश किए रेल बजट में सामान्य किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर, मेल का किराया 3 पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर का किराया 5 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी-3 टीयर का किराया 10 पैसा प्रति किलोमीटर, एसी-2 टीयर का 20 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी प्रथम श्रेणी का किराया 30 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का प्रस्ताव था। साथ ही न्यूनतम किराए और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच रुपए करने का प्रस्ताव था।