यूपी ने दो जगह ट्रेन हादसे, 16 की मौत 10 घायल
हाथरस। उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह दो ट्रेन हादसे हो गए। ये दोनों ही हादसे मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुए। हाथरस के पास हुए हादसे में 16 लोग मारे गए जबकि 4 लोग घायल हो गए। दूसरा हादसा लखनऊ के पास हुआ। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
पहला हादसा, हाथरस जिले में मेडू स्टेशन के पास एक मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रेन और वैन के बीच हुआ। मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन और टाटा मैजिक की इस जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अलीगढ़ के हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
दूसरा हादसा, लखनऊ में हुआ जिसमें ट्रेन की भिडंत ट्रक से हो गई। यह हादसा भी बख्शी के तालाब के पास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है। इसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
हाथरस दुर्घटना के संबंध में पुलिस सुपरिंटेंडेंट चंद्र प्रकाश ने बताया कि यह घटना सुबह सात बजे के करीब उस समय हुई जब सवारियों से भरी एक वैन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। तभी मथुरा-कासगंज पैसेंजर ने मेढू रेलवे स्टेशन के पास इसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायलों की कुल संख्या का पता नहीं चल सका है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।