बागी येद्दुरप्पा के समर्थन में आए 67 विधायक, 10 सांसदों का भी नैतिक समर्थन प्राप्त

बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 120 में से 67 विधायकों ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का दबाव डाला है। एक मंत्री ने सोमवार देर शाम बताया कि येदियुरप्पा समर्थक विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र पार्टी नेतृत्व को भेजा गया है। राज्य के जल संसाधन मंत्री बासवराज बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, "हमने दिल्ली में मौजूद अपने नेताओं को 67 विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा है जिसमें येदियुरप्पा को नेता चुनने के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक शीघ्र बुलाने की मांग की गई है।"
येदियुरप्पा द्वारा रविवार को किए गए दावे से इन विधायकों की संख्या तीन कम है। येदियुरप्पा ने वर्तमान मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को हटाकर उनकी जगह को खुद को बहाल करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।सम्बंधित घटनाक्रम में, राज्य से 10 भाजपा सांसद दिल्ली में पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिले और येदियुरप्पा की मुख्यमंत्री पद पर फिर से बहाली की मांग की।
ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर पिछले साल 31 जुलाई को येदियुरप्पा को पद छोड़ना पड़ा था।भाजपा के सूत्रों ने यहां बताया कि सुषमा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा फैसला केवल सामूहिक रूप से लिया जा सकता है। उन्होंने सांसदों को याद दिलाया कि लोकायुक्त द्वारा अवैध खनन मामले में संलिप्तता का संकेत दिए जाने पर येदियुरप्पा से इस्तीफा मांगा गया था। पार्टी के विधायकों को इस पर गौर करना चाहिए।