आजम ने दोबारा ली मंत्रीपद की शपथ

आजम ने दोबारा ली मंत्रीपद की शपथ
X


$img_titleलखनऊ।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी ने 15 मार्च को अखिलेश यादव सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अधूरी शपथ लेने के कारण रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को दोबारा मंत्री पद की शपथ दिलाई।


राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिपरिषद में 15 मार्च को राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले चार मंत्रियों को प्रोन्नत कर आज उन्हें राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] की शपथ दिलाई।

आज जिन लोगों को राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] के पद पर प्रोन्नत किया गया, उनमें अरविंद सिंह गोप, भगवत शरण गंगवार, राजेंद्र सिंह राणा और अरुणा कोरी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 19 कैबिनेट मंत्रियों और 28 राज्य मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। तब कैबिनेट मंत्री बनाए गए खां ने गोपनीयता की शपथ तो दो बार ले ली, जबकि उनसे पद की शपथ छूट गई थी।

शपथ ग्रहण के अगले ही दिन एक स्थानीय अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दाखिल करके खां की शपथ को अधूरी बताते हुए उसकी वैधता को चुनौती दी थी, जिसके बाद आज खां को दोबारा शपथ दिलानी पड़ी।

प्रदेश के चार राज्य मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मिल जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिपरिषद में अब 19 कैबिनेट मंत्री के साथ ही चार राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] हो गए, जबकि राज्यमंत्रियों की संख्या 28 से घटकर 24 रह गई है। बहरहाल, मंत्रिपरिषद की कुल संख्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिलाकर 48 पर ही कायम है।

प्रमोद व मित्रसेन बने प्रोटेम स्पीकर

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी ने 16वीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाने की खातिर सदन के दो वरिष्ठतम सदस्यों प्रमोद तिवारी और मित्रसेन यादव को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

तिवारी प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट से लगातार दसवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वर्ष 1974 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले यादव 16वीं विधानसभा के लिए फैजाबाद की बीकापुर सीट से निर्वाचित हुए हैं।

Next Story