अभी कम नहीं होगी महंगाई

X
नई दिल्ली। आर्थिक सर्वे 2011-12 में आम आदमी और महंगाई को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। हालांकि सरकार सकारात्मक विकास और महंगाई को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
ऐसे में वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही के बाद महंगाई पर काफी हद तक कंट्रोल देखने को मिल सकता है। वहीं बाजार में नकदी भी भारी मात्रा में आने की संभावना है।
दिलचस्प है कि सरकार ने 2013 में जीडीपी विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में इस अनुमान तक पहुंचने के लिए सरकार के सामने महंगाई को घटाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। ऐसा न करने पर ये विकास दर सपना ही रह जाएगी।
Next Story
